सारे दंगों से भला, होली का हुडदंग।
सारे दंगों से भला रहे , होली का हुडदंग।
जातिपाँत जो भस्मसात कर, भरे प्रेम का रंग।।
जोगीरा सा रा रा जोगीरा सारा रा
भरें प्रेम का रंग जगत में, सीख दिये भरपूर।
टूट गये दीवार सभी तो, जगह जगह हो नूर।।
जोगीरा सा रा रा जोगीरा सा रा रा
जगह जगह हो नूर जहाँ में, अंध सभी हो दूर।
भारत भू की इस धरती पर, बने सभी अब सूर।।
जोगीरा सा रा रा जोगीरा सा रा रा
संजय निराला
#होली_विशेषांक