महापुरुषों का इतिहास

आदर्शों पर कौन चलता है?
जीवन उनका कौन पढ़ता है?
महान बने भारत और जग में,
उन महापुरुषों का इतिहास कौन समझता है।
इतना संयम अब नहीं है इस दौर में,
मन पर काबू नहीं है और फिर,
संस्कारों में नहीं ढालना चाहते है आज,
इस सदी ऊंची उड़ान पकड़ना चाहते है नवाब।
भूल गए है अपना इतिहास आज,
संघर्ष उनके जो बन गए है महान,
त्याग और तपस्या कर बने है मिशाल,
महापुरुष कहलाते है ऐसे इंसान।
बापू,आजाद,अम्बेडकर,फूले,और
रहीम,कबीर,तुलसी,नानक और रविदास,
बुद्ध ,महावीर, यीशु , पैगम्बर और श्रीराम,
ऐसे कितनो के नाम है व्याप्त ।
इन सबसे प्रेरणा लेकर सीखो,
सार्थक खुद के जीवन को बना लो,
सफल होने का राज है पा लो,
तुम भी अपना इतिहास बना लो।
रचनाकार
बुद्ध प्रकाश,
मौदहा हमीरपुर।