नेता
चुनावी सभा में नेताजी
भाषण पे भाषण पेल रहे थे !
हम बड़ी मुश्किल से
उसे चौए छक्के की तरह झेल रहे थे !
तभी नेताजी जोश में बोले…
हम इस गांव में
एक पुल बनवाएंगे !
हमने नेताजी से पूछा…
नदी ही नही तो
पुल कहां से बनवाएंगे ?
नेताजी बोले…
नदी नहीं है तो क्या हुआ
पहले हम नदी खुदवाएंगे !
फिर विकास की गंगा बहाकर
पुल भी बनवाएंगे !!
• विशाल शुक्ल