खुदगर्जी

जो भी खराब हो पूरा बदल दिया जाता है
जिगर खराब हो दूसरा धर दिया जाता है
पहले मरम्मत करके ठीक हो जाते थे
पुराने सामानों को फेंक दिया जाता है
रिश्ते बिगड़े तो पहले सुलझ भी जाते थे
थोड़ी बात हुई रिश्ता तोड़ लिया जाता हैं
जिंदगी भर जिसने सहारा दिया जब आंख न थी
नजर मिलते ही पहले लाठी को फेंक दिया जाता है
डॉ राजीव “सागरी”
सागर मध्य प्रदेश