तेरी दुआओं का साथ लेकर,

तेरी दुआओं का साथ लेकर,
हर मुकाम पर फ़लक मिलता।
जब भी गिरने लगा सफर में,
तेरा हाथ तब उधर मिलता।
तेरी छाया थी इस तरह की,
मुझको रौशनी तलक मिलता।
तेरे होने से जिंदगी में,
हर खुशी का मुझे हक़ मिलता।
तेरी हिम्मत के हौसले से,
हर अंधेरे को चमक मिलता।
तू रहा साथ तो मुस्कुरा कर,
हर ग़मों से मुझे फ़रक मिलता।