Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Dec 2023 · 2 min read

#माँ गंगा से . . . !

🕉
माँ गंगा से . . . ! (वर्ष २०१९) “गंगा महासभा” द्वारा प्रयागराज में कुम्भ के अवसर पर आयोजित ‘काव्य गंगा’ के अवसर पर मेरी विनम्र प्रस्तुति● :
✍️

★ #माँ गंगा से . . . ! ★

छलकती हुई बूंदों को पलकों से चुनने
शब्दों की बगिया से अर्थों को गुनने
लहरों से तेरी लोरी को सुनने

ताप मन और तन का बुझाने को आया
लुटा कैसे-कैसे बताने को आया
मनपंछी रोते-रोते सो गया है
माँ वितस्ता से मेरा विछोह हो गया है . . . . .

गाली हुई आज खेती-किसानी
ज्योति जलाना बनी नादानी
मर ही गया माँ आँखों का पानी

मरने को जन्मे हैं गइया के बेटे
बेटों की पीड़ा को धरती समेटे
आँखों का अँजन दृष्टि धो गया है
विज्ञान टपकता लहू हो गया है . . . . .

खिड़कियों से क्यूँ हैं ऊँचे झरोखे
दरवाज़े आने-जाने के धोखे
बंटने-कटने से निखरेंगे रंग चोखे

विषैले प्रश्नों की गले में माला
बरसता है मेंह ज्यों धधकती ज्वाला
लगता है जैसे मनु रो गया है
आँगन गंधीला छत हो गया है . . . . .

देहली की धूलि माथे लगाने
आया हूँ रूठे सितारे मनाने
सगर के बेटों को फिर से जिलाने

इस युग फिर माँ अचम्भा हुआ है
सच की राहों में फैला धुआँ है
हिरदे में पीर कोई बो गया है
लोकराज के यज्ञ का अश्व खो गया है . . . . .

साँवरे हरे दिखते थे राधा के देखे
गालों की लाली थी मोहना के देखे
फूलों की रंगत कर्मों के लेखे

दुर्दिन की धूप कीकर की छाया
कष्टों का ककहरा कहने मैं आया
बगल में बगूला खड़ा हो गया है
हरा रंग आज प्राणहरा हो गया है . . . . .

कठुआ में लुटती केरल में बिकती
मुंबई की बांहों में गिरती-फिसलती
भंवर में भटकने को भंवरी मचलती

तंदूर भूखे ने शील को खाया
नैना जेसिका को घेर के लाया
कानून कालिख सब धो गया है
व्यभिचार-वन में भारत खो गया है . . . . .

धनपति जगत के दीन हुए हैं
श्रीमंत आज श्रीहीन हुए हैं
बगुले तपस्या में लीन हुए हैं

ऊँचे सिंहासन बौने विराजे
सत्य की जय बस कहने को साजे
शासन बिस्तुइया की दुम हो गया है
ऋषिकुल भिक्षुक नया हो गया है . . . . .

शंकर से कहना यह जगने की वेला
अपने-से कांटों के तजने की वेला
समरभूमि में अब कवि अकेला

कहना कि आएं शिवा संग लाएं
बिखरी जटाओं का जूड़ा बनाएं
लगे त्रिवेणी-संगम खरा हो गया है
अमृत-कलश फिर भरा हो गया है . . . . . !

#वेदप्रकाश लाम्बा
यमुनानगर (हरियाणा)
९४६६०-१७३१२

Loading...