तेरा मेरा अभी मिलना बाक़ी है
ख्वाबों में देखी बातें
तुझे बताना
अभी बाक़ी है
नज़रों का मिलना
और तुझपे थमना
अभी बाक़ी है
अधूरा है सब कुछ ख्वाहिशों में
संग तेरे जीना
अभी बाक़ी है
मेरी आंखों में तेरा
तेरी आंखों में मेरा
चेहरा दिखना
अभी बाक़ी है
उसके बाद रह ना सकेंगें कभी दूर
वो मिलने का वक्त
अभी बाक़ी है
शिव प्रताप लोधी