Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Jan 2025 · 1 min read

मानवता

नमन मंच 🙏 आज पहली बार कविता से परे लेख लिखा है, कोशिश की है, कहीं त्रुटि हो तो कृपया बताएं, और ये भी बताएं कि की गई गई कोशिश में सफल रही या नहीं।

मानवता कहने को सुनने को बहुत अच्छा लगता है, लेकिन जब कहीं सच में जरूरत जो मानवता दिखाने की तो लोग पीछे हट जाते हैं। जब से ये दौर बदला है तब से इंसान तो हर जगह दिखाई देते हैं लेकिन इंसानियत नहीं। हमें सबके पीछे नहीं चलना है। भगवान ने हमें उस योग्य बनाया है कि हम किसी की तकलीफ़ को महसूस कर सके उनकी मदद करें। हम बच्चे है ईश्वर के हमें उनके दिखाए गए रास्ते पर चलकर अपना मानव धर्म निभाना चाहिए।

रेखा खिंची ✍️
@Magical_Roar

Loading...