महाशिवरात्रि विशेष

शंकर की पूजा करो, शिव ही दिव्य प्रकाश।
महाकाल नटराज ही, करते पूरण आश।
करते पूरण आश, नाश दुष्टौं का करते ।
नीलकंठ विश्वेश, कष्ट भक्तों का हरते।
कहत राज हे नाथ, आज मैं तुम्हरा किंकर।
करो विश्व कल्याण, शंभु शशिभूषण शंकर।
🖋️ राजकुमार पाल✒️