1212 1122 1212 22

1212 1122 1212 22
मिरे मुनाफ़े में नुकसान क्या ज़रूरी है
तेरे इलाक़े ये पहचान क्या ज़रूरी है
$
यहाँ किसे मिली फ़ुर्सत अभी ज़माने से
यूँ व्यस्तता का अनु-मान क्या ज़रूरी है
$
कहें हैं लोग जमाने से घर के दो बच्चे
तो और पैदा हो सन्तान क्या ज़रूरी है
$
हमारी सुन के वो बैठे उदास मुँह लेके
अज़ीब होवे यूँ इंसान क्या ज़रूरी है
$
ठहाके मार के हँसना नहीं मुनासिब भी
कहीं इसी से हो अपमान क्या ज़रूरी है
$
ये लोग बहका रहे कर फ़िजूल बातें अब
सुशील को दे दो सम्मान क्या ज़रूरी है
$
सुशील यादव दुर्ग (cg)
7000226712