मैं तुम्हारा हूँ , तुम्हारे काम आऊँगा
मैं तुम्हारा हूँ , तुम्हारे काम आऊँगा
भूलना नहीं मुझे वरना खो जाऊँगा
फिर ढूँढ न सकोगे ताउम्र मुझको
मैं एक ख्वाब हूँ तोड़ दिया जाऊँगा
किसी के दिल किसी की नजर में रहता हूँ
मैं हूँ सूरज , हर वक्त सफ़र में रहता हूँ
अंधो के जैसे ढूढोंगे तो क्या ही मिलूगाँ
ऐ दीवाने मैं ख़ुदा हूँ तेरे जिगर में रहता हूँ