Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 May 2024 · 1 min read

।। मतदान करो ।।

मतदान करो यह सब दानों में
लोकतंत्र को महान मजबूत करता है
विश्व का सबसे बड़ा,
न्यारा हमारा संविधान ।।

बनना है अगर जिम्मेदार नागरिक
तुम्हें तो कर लो मतदान ।
चाहिए हो अगर जन कल्याणकारी
ये सरकार तो फिर मतदान करो ।।

झेला था गुलामी का दंश
सैकड़ो वर्षों तक भारतवासियों ने
देकर कुर्बानियां लाखों की
तब हमने यह आजादी पाई है ।।

नहीं हो अब गुलाम तो
निर्भीक होकर तुम मतदान करो ।
करना है अगर सशक्त राष्ट्र का निर्माण
तो उठो फिर और जाकर मतदान करो ।।

नेताओं की जवाब देही तय करनी है
तो फिर मतदान करो ।
जाति, संप्रदाय,धर्म से ऊपर उठो
और फिर निष्पक्ष होकर मतदान करो ।।

चयनकर शिक्षित,योग्य उम्मीदवार का
फिर तुम मतदान करो ।
हो अगर जागरूक नागरिक तो
ना रुको घर में तुम मतदान करो ।।

एक-एक मत होता है ये अनमोल
ना बेचो इसे मदिरा,रुपए पैसों से ।
,जात,बिरादरी में और
फिर तुम अपना मतदान करो ।।

राष्ट्र में बहुत सारी समस्याएं ये कैसी फैली है
जनता शिशिर भी जिनसे ये पीड़ित है ,
तो फिर चुनो अच्छी
सुलझी सरकार और फिर मतदान करो ।।

Loading...