Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Feb 2024 · 1 min read

एक लडक़ी की कहानी (पार्ट 2)

जब लड़की की शादी होती है
तो हसीन सपनो के साथ
ससुराल में कदम रखती है तो 💐💐💐💐.
कभी कभी उसके सारे सपने
उसके हमसफ़र के भी हो जाते हैं
वो उसे एक नई उड़ान देता है
और उसे अपनी एक पहचान बनाने के
लिए पँख भी देता है
वो उसे रानी नही ,महारानी बनाता है
उसे feel good कराता है
मै कह सकती हूँ कि
आज मेरी अपनी एक पहचान है
जो सिर्फ और सिर्फ मेरे हँसफ़र की वजह से है ।💐💐👌

Loading...