Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Dashboard
Account
21 Nov 2016 · 1 min read

बड़े शायर -व्यंग

वे बड़े शायर हैं ।
ऐसा समझते हैं ।
सब उन्हें दाद दें ।
ये उन्हीं का हक है ।

वे सुनते नहीं ,
सिर्फ कहते हैं ।
कहते भी हैं तो
अहसान करते हैं ।
औरों को सुनने की
सराहने की फुर्सत कहाँ ।

शायरी के डॉक्टर हैं ।
कई और जगहों पर भी
चीर फाड़ के आना है ।

Loading...