#50_वीं_बरसी_आज

#50_वीं_बरसी_आज
■ दिवस है आज कृतज्ञता का।
★ दीर्घ संघर्ष व बलिदान के प्रति।।
【प्रणय प्रभात】
श्योपुर ज़िला निर्माण आंदोलन के अंतर्गत रक्तरंजित बलिदान की 50वीं बरसी आज ही है। आधी सदी पुरानी एक भूली-बिसरी दास्तान। चार निरीह नागरिकों के बलिदान और यंत्रणा झेलने वाले तमाम आंदोलनकारियों की भूमिका का पुनीत स्मरण पूर्ण कृतज्ञता के साथ करना हम सभी जिलावासियों का परम कर्तव्य है। मैं सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ। अपनी इन चार पंक्तियों के साथ:-
“उपकारों को विस्मृत करना,
मानव चरित्र की लीक नहीं।
कुछ तो कृतज्ञ होना सीखो,
इतनी कृतघ्नता ठीक नहीं।।”
निवेदन बस इतना सा, कि कृतज्ञ हों अतीत के प्रति और सतर्क रहें भविष्य के लिए।
#जय_श्योपुर
#जय_बलिदानी, #जय_संघर्ष 👌👌
👌👌👌👌👌👌👌👌👌
【संपादक】
न्यूज़ & व्यूज़