ये india है जनाब यहां बैंक में एकाउंट हो या न हो पर नौजवान ह
ये india है जनाब यहां बैंक में एकाउंट हो या न हो पर नौजवान हो रही हरेक युवा और युवतियों का इंस्टाग्राम या फेसबुक पर एकाउंट जरूर होता है ये देश केवल सोशल मीडिया से जुड़ा है बाकी सारी व्यवस्थाएं नेटवर्क की भांति हवाओं में उड़ रही है बेरोजगारी का मुद्दा हवा में उड़ रहा महंगाई हवा हवाई भ्रष्टाचार सातवें आसमान पर किसान धरना प्रदर्शन पर युवा इश्क़ बाजी में मशगूल है केवल मौज तो नेता और व्यवसाई उड़ा रहे हैं।
Rj Anand Prajapati