“क्या है जिंदगी”

प्यारे लम्हों में खुश होने का नाम है जिंदगी
कठिन परिस्थितियों में भी डटे रहना है जिंदगी
गम में भी खुश रहना
आंखों में आंसू फिर भी मुस्कुराने का नाम है जिंदगी
ख्वाबों में खोना सपनों में रहना
जीवन में खुशी
बातों में हंसी
बिंदास जीने का नाम है जिंदगी
चाहत दिल में रखना
सबको खुश करना
हर लम्हे को जीना
हर पल खुशी से बिताना
एक प्यारा सा एहसास है जिंदगी
जी भर कर जीना
हर परिस्थिति में रहना
खुशी में खुश रहना
गम में उदास रहना
हर लम्हे में डटकर जीना
इसी का नाम है जिंदगी
प्यारे ख्वाबों का नाम है जिंदगी
एक प्यारा सा एहसास है जिंदगी
हर एक के चेहरे पर खुशी ला देना
और हमेशा खुद को खुश रखना
कठिन हो या सरल
हर परिस्थिति को जीना
इसकी नाम है जिंदगी
कभी बड़े होकर भी बच्चे बन जाना
और वह बचपन की कश्ती में फिर डूब जाना
इसी का नाम है जिंदगी
प्यारे ख्वाबों में खोना
फिर वापस लौट आना
वह शरारत करना
वह कभी रोना
कभी हंसना कभी
झगड़ना तो कभी लड़ना
कभी खोना तो कभी पाना
हर एक परिस्थिति में रहने
का नाम है जिंदगी
सपनों में पंख लगा कर उड़ जाने का नाम है जिंदगी
यही बिंदास होकर जीना ही नाम है जिंदगी
जो पल चला जाता है फिर लौट कर नहीं आता
इसलिए हर पल को खुशी से जीने का नाम है जिंदगी
क्योंकि ऐसी ही होती है जिंदगी