श्याम का लगा आज दरबार- भजन-रचनाकार :अरविंद भारद्वाज

श्याम का लगा आज दरबार, श्याम ही करता बेड़ा पार
श्याम नाम के सब दीवाने, श्याम करो उपकार
भक्त तेरे दरबार है आया
छोड़-छाड़ के सब मोह माया
भक्ति में उसको सुख पाया
सच्चे मन से फूल चढ़ाया
तू ही हारे का है सहारा, कर दो मेरा भी उद्धार
शाम का लगा आज दरबार, श्याम ही करता बेड़ा पार
श्याम नाम के सब दीवाने, श्याम करो उपकार
तीन तीर धारी कहलाया
कान्हा जी तेरी राह में आया
रण कौशल से था चौंकाया
शीश का दानी तू कहलाया
मुरली वाले श्याम से ही तो, शक्ति मिली अपार
शाम का लगा आज दरबार, श्याम ही करता बेड़ा पार
श्याम नाम के सब दीवाने, श्याम करो उपकार
खाटू धाम में भक्त है जाता
जैतपुर धाम भी जोत जलाता
ध्वजा तेरी वह साथ मे लाता
पैदल चलकर दर तेरे आता
अरविंद लिखता भजन ये तेरा, महिमा अपरंपार
शाम का लगा आज दरबार, श्याम ही करता बेड़ा पार
श्याम नाम के सब दीवाने, श्याम करो उपकार
©अरविंद भारद्वाज