शिव अवतारी केसरी नंदन -भजन -रचनाकार :अरविंद भारद्वाज

शिव अवतारी केसरी नंदन, महावीर तू कहलाया
भक्तों का उद्धार करो मैं, बालाजी दर तेरे आया
भक्त नहीं तुम सा कोई दूजा, छाती फाड़ थी दिखाई
राम सिया की हृदय में तेरे, झलक नजर थी आई
बाल रूप में रवि को तुमने, फल है समझ के खाया
भक्तों का उद्धार करो, बालाजी दर तेरे आया
लाँघ समुद्र मार के मुक्का, लंकनी मार गिराई
रावण सुत को मार के तुमने, लंका आग लगाई
लाल लँगोटे वाला बाबा, अजर अमर वर पाया
भक्तों का उद्धार करो, बालाजी दर तेरे आया
दुख भंजन मेरे मारुति नंदन, शक्ति तुझमें समाई
राम भक्त मेरे बजरंगी, तुझे लक्ष्मण माने भाई
अरविंद लिखता भजन तेरे और,भक्त ने मिलकर गाया
भक्तों का उद्धार करो, बालाजी दर तेरे आया
© अरविंद भारद्वाज