हवा में उड़ना बंद करो दोस्त ! आप उम्र के उस पड़ाव में हो, आप

हवा में उड़ना बंद करो दोस्त ! आप उम्र के उस पड़ाव में हो, आपको कोई डाट नहीं सकता ।
दोस्तों से गप्पे लड़ाना, फालतू बातें करना, नई नई strategy खोजना, बाहरी दिखावा बंद करो, बहुत हुआ !
कब तक यार, कब तक करोगे यह सब, किसका इंतजार कर रहे हो !
मेहनत की भट्टी में खुद को इतना तपाओ की या तो खाक बन जाओ या हीरे बन कर निकलो।
आपका मन लूप बना रहा हैं तुम्हे नीचे गिराता हैं फिर थोड़ी सी उम्मीद देता हैं, इसलिए इसके हिसाब से न चले।