साहित्यपीडिया का जादू ,10 दिन में पुस्तक मेरे हाथ में

साहित्यपीडिया के समस्त साथियों ,आप सभी को मेरा सादर नमस्कार 🙏🌹
मेरी दूसरी पुस्तक ‘ ग़ज़ब रंग , परिवार संग ‘ आज मुझे मिला , ख़्वाब हक़ीक़त बन गए ।
2 फ़रवरी को सबमिट की बुक और 12 फ़रवरी को ,यानी 10 दिन में काव्य संग्रह मेरे हाथ में है ।
यही तो करिश्मा है साहित्यपीडिया का , खुशी इस बात की है कि ये ऑटोमेटिक सिस्टम द्वारा,आश्चर्यजनक रूप से बहुत कम दिनों में पुस्तक ‘ काव्य संग्रह ‘ प्रकाशित हुई और मुझे मिल गई ।
मुझे खुश देख कर मेरे पति और मेरी सासु माँ भी खुश हो रही हैं ।
मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूँ आप सभी को , और लेखकों को एक संदेश देती हूँ कि आप निश्चिंत होकर साहित्यपीडिया से जुड़ें , और अपना लेखन पाठकों तक शीघ्र अतिशीघ्र पहुंचा सकें ।
✍️नीलोफर खान ‘ नील रूहानी ‘