*सपना सबका है यही, अमरीका में वास (कुंडलिया)*

सपना सबका है यही, अमरीका में वास (कुंडलिया)
_________________________
सपना सबका है यही, अमरीका में वास
अमरीका की गंध है, दुनिया-भर में खास
दुनिया-भर में खास, धरा पर स्वर्ग कहाता
अनपढ़ या विद्वान, दौड़ अमरीका जाता
कहते रवि कविराय, जाप अमरीका जपना
अमरीका में जश्न, सभी के दिल का सपना
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451