*राधेश्याम कथावाचक की कृष्णायन (कुंडलिया)*

राधेश्याम कथावाचक की कृष्णायन (कुंडलिया)
————————————-
राधा-राधा कह रहे, पंडित राधेश्याम
कृष्णायन के केंद्र में, है राधा का नाम
है राधा का नाम, कथा बचपन की गाते
कारागृह में जन्म, कंस-वध पर रुक जाते
कहते रवि कविराय, वृत्त यह यद्यपि आधा
अपने में संपूर्ण, दीखतीं जब तक राधा
__________
रचयिता रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा निकट मिस्टन गंज रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997 615 451