चलो कुंभ का मेला
चलो हम सब जाएंगे
कुंभ की पावन नगरी में
हम भी पाप मिटाएंगे
गंगा मां की धरती पर,
हम तो डुबकी लगाएंगे
महाकुंभ का पर्व लेने,
हम तो कुंभ जाएंगे
इस पावन धरती पर
खुद को पावन कर जाएंगे
पावन नगरी चहक उठी है,
भगवान ने दस्तक लगाई है
चारों तरफ महकता शोर
जय जय करत जग सारा
चलो हम सब जाएंगे
कुंभ की पावन नगरी में
हम भी पाप मिटाएंगे