ये गुज़रे हुए पल जिसे वक़्त कहते हैं,

ये गुज़रे हुए पल जिसे वक़्त कहते हैं,
पूछो इनसे ज़रा,
इसी वक़्त में कैसे रहते हैं?
गुज़र रहे हो हर पल जैसे,
ना जाने कैसी जल्दी है।
समझ रहा हूँ तुम्हें,
मुझे खींच के ख़त्म करने की तलब़ी है।
लेकिन रुक जाओ ज़रा,
ठहर जाओ।
आज मेरी आराम से तैयार होकर
निकलने की मर्ज़ी है।
.
.
.
.
#love #poetry #shayar #hindipoetry #hindi #poems #urdu #urdupoetry #writing #voice #feel #life #emotion #instagood #instdaily #instamood #reelitfeelit #reelkarofeelkaro #viral #trending