मेरे हाल पर मुस्कुराने से पहले

मिसरा – मिरे हाल पर मुस्कुराने से पहले
#काफिया-आने स्वर की बंदिश
#रदीफ- से पहले
#बह्र-122 122 122 122
वो भी जल गये जी जलाने से पहले ,
मिरे हाल पे मुस्कुराने से पहले ।
जुबां से खुदा का ज़रा जिक्र कर ले,
यूं संसार से दूर जाने से पहले।
जो करना है कर ले तू नादान बच्चे ,
तू जागो समय को गंवाने से पहले।
है तुझ में हजारों तरह की बुराई,
जरा सोच उंगली उठाने से पहले।
कयामत के दिन पकड़े जाएंगे हम तुम
गरीबों का यूं दिल दुखाने से पहले।
बड़े बेवफा है यहां लोग” नूरी,”
जरा सोच सर पे बिठाने से पहले।
नूर फातिमा खातून” नूरी”
जिला -कुशीनगर