*कविवर श्री सुभाष राहत बरेलवी जी के जन्मदिवस 23 जनवरी पर शुभ

कविवर श्री सुभाष राहत बरेलवी जी के जन्मदिवस 23 जनवरी पर शुभकामनाओं सहित
🪴 बधाई-कुंडलिया 🪴
💐💐💐💐💐💐💐💐
राहत जी शायर हुए, नगर बरेली-शान
हिंदी-उर्दू पर पकड़, रखते बंधु समान
रखते बंधु समान, सुभाष नाम कहलाया
दिवस पराक्रम संग, हर्ष द्वय लेकर आया
कहते रवि कविराय, सदा मस्ती की चाहत
खरी कहेंगे बात, सर्वदा श्रीयुत राहत
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍃
नोट: 23 जनवरी को ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451