*जाते कुंभ प्रयाग में, किस्मत वाले लोग (कुंडलिया)*

जाते कुंभ प्रयाग में, किस्मत वाले लोग (कुंडलिया)
_________________________
जाते कुंभ प्रयाग में, किस्मत वाले लोग
जन्म-जन्म के पुण्य का, बनता जिनका योग
बनता जिनका योग, प्रयाग महात्म्य अनूठा
इसका शुभ आशीष, नहीं होता है झूठा
कहते रवि कविराय, कुंभ बारह जब आते
महाकुंभ तब एक, भाग्यशाली जन जाते
———————————-
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451