*सरकारी आया नया, फिर वेतन आयोग (कुंडलिया)*

सरकारी आया नया, फिर वेतन आयोग (कुंडलिया)
_________________________
सरकारी आया नया, फिर वेतन आयोग
खुशियॉं इससे पा रहे, हर श्रेणी के लोग
हर श्रेणी के लोग, उच्च वेतन जब पाते
राजकीय में श्रेष्ठ, गुणीजन तब ही आते
कहते रवि कविराय, सभी की इच्छा भारी
मिले हमें भी काश, नौकरी प्रिय सरकारी
_________________________
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451