यह कहानी है मेरे दोस्तों के बारे में।
मेरे बचपन का एक दोस् मेरे फोन और मैसेज का कोई रिप्लाई नहीं देता है। ऐसा लग रहा है, वह मुझे भूलना है। क्योंकि उसे कोई नया दोस्त मिल चुका है। मैं उसको ऐसा बताना चाहता हूं। उसके नए दोस् पीठ पीछे उसकी गालियां देते होंगे पर उसके बचपन के दोस्त हमेशा सपोर्ट करेंगे। बस उसने एक गलती कर दी। हम लोगों से झूठ बोलता रहा। उसे आप आगे जाकर पछतावा होगा। उसने ऐसा क्यों किया? उसने हमारी मुश्किल हालात में मदद नहीं की थी। आप तू कहां है स्पीक अप? हम भी उसकी मुश्किल हालात में मदद नहीं करेंगे बचपन का दोस्त! दोस्तों की बातें प्राइवेटली नहीं लेता है। वह हंसी मजाक में सबको बता देता है। ऐसा क्यों? तुझे पुराने दोस्तों की कोई गद्दार नहीं है इसलिए तो ऐसा करता है। हमने तेरे को बर्थडे पर बुलाया हमने तेरे पर पैसे खर्च किया, तूने हमारे लिए क्या किया है?