Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
13 Jan 2025 · 4 min read

हंसी का दर्शनशास्त्र

समकालीन ऋषि ओशो के अनुसार ‘हास्य एवं रुदन दो ऐसी क्रियाएं हैं जिनमें हमारा अहंकार लगभग समाप्त हो जाता है । जन्मों से जिन भावावेगों को हमने समाज के भय की वजह से दबा दिया था उनका रेचन हंसने एवं रोने से सरलता से हो जाता है । इससे हमारा शरीर व मन दोनां स्वस्थ बन जाते हैं । हंसने एवं रोने की क्रियाओं को रोगों को ठीक करके शरीर व मन को निरोग एवं स्वस्थ करने हेतु इस्तेमाल किया जा सकता है ।
वर्तमान में हंसने को रोगों को ठीक करने हेतु एक पैथी के रूप में लोग स्वीकार कर रहे हैं । लेकिन ओशों ने तो हंसने व रोने दोनों को ही शरीर व मन को निरोग रखने हेतु प्रयोग में लाकर इनका ध्यान में साधन के रूप में इस्तेमाल किया है यानि इन दोनों का आध्यात्मिक महत्त्व भी स्वीकार किया है । उनसे पहले के अधिकतर संत हंसने को उन्होंने पाप समझते थे ।
मानव जीवन में हंसने का बहुत बड़ा महत्त्व है । प्रतिदिन खिलखिलाकर तथा ठहाके लगाकर हंसने से शरीर में रक्त का संचार तीव्र हो जाता है तथा फेफड़ों के हर हिस्से तक प्राणवायु पहुंचती है । इसी कारण बिमार शरीर निरोग बनता है तथा निरोग शरीर भविष्य हेतु व्याधियों से बचा रहता है । इससे मानसिकता भी स्वस्थ, रचनात्मक एवं उमंगपूर्ण रहती है । आयुर्वेद, युनानी, सिद्ध, प्राकृतिक, स्वमूत्र आदि चिकित्सा पद्धतियों में हंसने को भी ‘लाफिंग थिरेपी’ के रूप में मांयता मिल चुकी है । सर्वप्रथम विश्व स्तर पर शायद ओशो ही एक ऐसे ऋषि हैं जिन्होंने हंसने को स्वास्थ्यगत एवं आध्यात्मिक दोनों ही रूपों में मांयता दिलवाई । ओशो के ध्यान में जिसे वे ‘मिस्टिक रोज’ के नाम से पुकारते हैं, हंसने व रोने को ही स्थान दिया गया है । इस थिरैपी को लोकप्रिय बनाने हेतु अनेक संगठन व क्लब अपने-अपने स्तर पर कार्य रहे हैं । दिन-प्रतिदिन इन क्लबों व संगठनों की संख्या में वृद्धि हो रही है । लोग तनाव, चिंता, हताशा, कुंठा, घृणा, ईष्र्या, क्रोध तथा वैमनस्य से मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान हो चुके हैं । आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के पास इसकी कोई चिकित्सा नहीं है तथा न कभी होगी । मानसिक रोगों के विशेषज्ञ मनोवैज्ञानिक आदि भी मानसिक रोगों से ग्रस्त हैं तो वे अन्य किसी की चिकित्सा कैसे कर पाएंगे?
मनोवैज्ञानिकों में मानसिक रोग अन्य लोगों के बजाय अधिक हैं तथा डाॅक्टरों में शारीरिक व्याधियां बहुत अधिक हैं । इसके अलावा आधुनिक चिकित्सा विधियां केवल लक्षणों को दबाती हैं – बीमारी को ठीक नहीं करती। इनके अतिरिक्त प्रभावों से पूरी मनुष्यता परेशान है । ऐसे में योग, ध्यान, अध्यात्म, आयुर्वेद एवं लाफिंग थिरैपी का महत्व अत्याधिक बढ़ रहा है । लोगों को अपनी दिनचर्या में ठहाके लगाकर हंसने को स्वीकार कर लेना चाहिए ।
पहले के लोग प्राकृतिक जीवन जीते थे अतः उनके जीवन में हंसी विद्यमान थी लेकिन आधुनिक युग ने मनुष्य को जो एक महामारी दी है-उसका नाम है हंसी का मानव जीवन से लुप्त हो जाना । यदि प्रतिदिन मनुष्य सुबह व शाम को खुलकर 40 मिनट तक हंस लें तो अनेक बिमारियां विदा हो जाएं तथा नई बीमारियां पैदा ही न हों । हंसने से शरीर को इतनी ऊर्जा मिल जाती है कि वह ऊर्जा शरीर व मन में बिमारियों को होने ही नहीं देगी । तो अपने पेट को विभिन्न तरह की दवाइयों एवं खतरनाक रसायनों की एक प्रयोगशाला न बनने दें । खूब हंसे व औरों को हंसाते रहे ताकि पूरी मनुष्यता निरोग व स्वस्थ हो सकें । गंभीर एवं रोनी शक्ल का मनुष्य स्वयं तो परेशान व दुःखी होता ही है अन्यों को भी परेशान व दुःखी बना देता है । जब तक हमारा शरीर व मन स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक हम सच्चे मन से परमात्मा की भक्ति भी नहीं कर पाएंगे । अतः हंसना आध्यात्मिक रूप से भी लाभकारी एवं उपयोगी है । मानसिक व्याधियों की चिकित्सा मनोवैज्ञानिकों के पास नहीं है अपितु योग, ध्यान तथा हंसने में है ।
मनोवैज्ञज्ञनिक तो स्वयं ही मानसिक रोगी हैं – वे क्या किसी की चिकित्सा करेंगे? यदि हमें मानवता को स्वस्थ व निरोग करना है तो झूठी प्रार्थनाओं के स्थान पर ‘हंसने’ को स्थान देना चाहिए । हरेक के लिए प्रतिदिन कुछ निश्चित समय तक हंसना जरूरी होना चाहिए ताकि यह संसार जो आज रोगों की शरणस्थली एवं डाॅक्टरों की लूट का स्थान बन चुका है – सब हेतु एश्वर्य व आनंद देने वाला बन सके ।
यदि तेज रासायनिक दवाईयां इसी तरह हमारे पेटों में ठूंसी जाती रहीं तो वह दिन दूर नहीं जब हम अपाहिज बन जाएंगे तथा डाॅक्टरों की इच्छा के बगैर एक कदम भी नहीं चल सकेंगे । आज डाॅक्टरों व व्याधियों की समान रूप से बढ़ती संख्या को देखकर संदेह होता है कि यदि डाॅक्टर बिमारियों को दूर करके रोगियों को निरोग करते तो आज डाॅक्टरों व मरीजों की संख्या इतनी बड़ी न होती ।
शायद पूरी मनुष्यता को डॉक्टरों पर निर्भर करके गुलाम बनाने का घृणित षड्यंत्र रचा जा रहा है । अतः ऐसे विकट समय में ‘लाफिंग थिरैपी’ का महत्त्व स्वयंमेव ही बढ़ जाता है । हर वर्ग व आयु का व्यक्ति इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाकर निरोगता को प्राप्त कर सकता है । तो हंसे, खूब हंसे, ठहाके लगाकर हंसे तथा खिलखिलाकर हंसे । इस धरती को स्वर्ग बनाने में सहयोग करें। एक हंसता हुआ मनुष्य कइयों को हंसा देता है ।
हंसी संक्रामक होती है । चिकित्सा की इससे सरल, सस्ती, सुविधाजनक एवं उपयोगी थिरैपी अन्य कोई भी नहीं है । ओशो के अनुसार हंसना अनुभवहीनता एवं अपरिपक्कवता का चिन्ह नहीं है अपितु यह तो पूरी तरह धार्मिक एवं आध्यात्मिक है ।
आचार्य शीलक राम

Language: Hindi
1 Like · 9 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

You may also like these posts

दुलरि ओ ,धिया जानकी
दुलरि ओ ,धिया जानकी
श्रीहर्ष आचार्य
जो व्यक्ति दुःख और सुख दोनों में अपना सहमति रखता हो वह व्यक्
जो व्यक्ति दुःख और सुख दोनों में अपना सहमति रखता हो वह व्यक्
Ravikesh Jha
देशभक्ति पर दोहे
देशभक्ति पर दोहे
Dr Archana Gupta
गरीबी
गरीबी
Kanchan Alok Malu
तेरी यादों के आईने को
तेरी यादों के आईने को
Atul "Krishn"
विरह पीड़ा
विरह पीड़ा
दीपक झा रुद्रा
I love you ❤️
I love you ❤️
Otteri Selvakumar
एक इस आदत से, बदनाम यहाँ हम हो गए
एक इस आदत से, बदनाम यहाँ हम हो गए
gurudeenverma198
टूटता तारा
टूटता तारा
Kirtika Namdev
श्रीकृष्ण की व्यथा....!!!!
श्रीकृष्ण की व्यथा....!!!!
Jyoti Khari
सलेक्ट होलें कउआ
सलेक्ट होलें कउआ
अवध किशोर 'अवधू'
आँधियों से क्या गिला .....
आँधियों से क्या गिला .....
sushil sarna
चलना हमारा काम है
चलना हमारा काम है
Mrs PUSHPA SHARMA {पुष्पा शर्मा अपराजिता}
तेरा मेरा साथ
तेरा मेरा साथ
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
I miss my childhood
I miss my childhood
VINOD CHAUHAN
प्यार करें भी तो किससे, हर जज़्बात में खलइश है।
प्यार करें भी तो किससे, हर जज़्बात में खलइश है।
manjula chauhan
इस बार माधव नहीं है साथ !
इस बार माधव नहीं है साथ !
सुशील कुमार 'नवीन'
पार्टी-साटी का यह युग है...
पार्टी-साटी का यह युग है...
Ajit Kumar "Karn"
कविता: जर्जर विद्यालय भवन की पीड़ा
कविता: जर्जर विद्यालय भवन की पीड़ा
Rajesh Kumar Arjun
*दो दिन फूल खिला डाली पर, मुस्काकर मुरझाया (गीत)*
*दो दिन फूल खिला डाली पर, मुस्काकर मुरझाया (गीत)*
Ravi Prakash
आती है जाती है , दिल को भी लुभाती है ,
आती है जाती है , दिल को भी लुभाती है ,
Neelofar Khan
"सूरत और सीरत"
Dr. Kishan tandon kranti
3286.*पूर्णिका*
3286.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
अंत हो रहा है रिश्तों का,
अंत हो रहा है रिश्तों का,
पूर्वार्थ
Lesson we gain from The Ramayana
Lesson we gain from The Ramayana
Harekrishna Sahu
कण कण में प्रभु
कण कण में प्रभु
Sudhir srivastava
Dr Arun Kumar shastri
Dr Arun Kumar shastri
DR ARUN KUMAR SHASTRI
इम्तिहान
इम्तिहान
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
माँ
माँ
Shyam Sundar Subramanian
इतना रोए कि याद में तेरी
इतना रोए कि याद में तेरी
Dr fauzia Naseem shad
Loading...