पंतग डोर

शीर्षक – पतंग डोर 🪁
****************
पतंग 🪁 हमको डोर के संग साथ को बताती है।
हम हवा में लहराएं गगन छूती हैं।
मजबूत हमारी पकड़ जब रहतीं हैं।
डर न भय हमको आसमान में होता हैं।
हां परिवार डोर छोर जो रहतीं हैं।
पतंग 🪁 संग डोर जो भाव रखतीं हैं।
हम सभी को सहयोग करती हैं।
रंग बिरंगी 🪁 पतंग दुनिया के रंगमंच पर उड़ती है।
हम सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देती हैं।
*****************
नीरज कुमार अग्रवाल चंदौसी उ.प्र
🪁 🪁 🪁 🪁 🪁