तलाक इतने ज्यादा क्यों हो रहे हैं..? एक इंसान के साथ शादी के
तलाक इतने ज्यादा क्यों हो रहे हैं..? एक इंसान के साथ शादी के बाद 50 से 60 साल का सफर तय करना होता हैं जिसमें physical attraction सिर्फ 2 या 3 साल में ही समाप्त हो जाता हैं, जो चीजें आपका रिश्ता आगे तक लेकर जाएगी वो हैं Trust, care, love and compatibility understanding, अगर आप दोनो में ये quality हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आप दोनों को कभी भी अलग नही कर सकती