Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
31 May 2024 · 2 min read

“स्थानांतरण”

:१:
कैसी है क़ुदरत की नीति,
एक समान है स्थिति।

किसी के मरण की,
तथा किसी के स्थानांतरण की।

बिछुड़ने की स्थिति में हर आत्मा रोती है,
मंच से औपचारिक घोषणा होती है।

लाख दुर्गुणो को छुपाया जाता है,
गुणो का गाना ही गाया जाता है।

कितने अच्छे थे जाने वाले,
क्षतिपूर्ति नहीं कर पाएँगे लम्हे आने वाले।

बड़ा ही संवेदनशील स्वभाव था,
देख नहीं पाते थे किसी की व्यथा।

अच्छे आदमियों को ज़्यादा ठहरने कहाँ दिया जाता है,
आता बाद में है चले जाने का संदेश पहले आता है।

:२:
साहब थे कितने नेक दिल,
कभी नहीं रोकते थे छोटा-मोटा बिल।

इनके रहते तो दिवाली रोज़ थी,
हम जैसों की भी मौज थी।

हमने इनके रहते कभी तंगी को महसूस नहीं किया,
छोटे-मोटे बिलों की तरफ़ तो कभी साहब ने ध्यान ही नहीं दिया।

ट्रान्स्फ़र साहब की और आफ़त हमारी,
अब नए सिरे से करनी पड़ेगी तिकडम सारी।

नए साहब पता नहीं कैसे आएँ,
शायद ही हम उनके साथ निभा पाएँ।

:३:
ठीक हुई इनकी बदली,
एक रुकावट तो रास्ते से निकली।

रोज़ की टोका-टाकी,
हमारे दिल में नहीं रहती थी बाक़ी।

कभी लेट क्यों आते हो,
कभी जल्दी चले जाते हो।

साहब तो बहुत देखे हमने,
यह तो देता ही नहीं था जमने।

अबकी बार जो आएँगे,
उनसे शुरू में ही जमाएँगे।

बाद में ज़माना मुश्किल होता है,
उलझने पर सुलझाना मुश्किल होता है।

:४:
मुझे आज सकुन मिला,
एक दुश्मन तो निकला।

हर बात में टाँग अड़ाता था,
सारा दिन बड़बड़ाता था,

अपने को बढ़ा-चढ़ा कर दर्शाता था,
सब को मालूम है कि कुछ नहीं आता था।

जहाँ भी जाएगा बद्दुआ हमारी साथ रहे,
उसके दुश्मनों की जय हो इसकी सदा मत रहे।

:५:
इनके जाने पर मैं शक्तिहीन हो गया,
लगता है मेरा भास्कर कहीं खो गया।

करनी होगी शुरुआत नए सिरे से,
मुश्किल होगी काम लेने में किसी सिर फिरे से।

तराशना पड़ेगा मेहनत कर दिन रात,
शायद तभी लगेगा हीरा ऐसा हाथ।

दुःख है कि हम हो गए आभाहीन,
मुश्किल है साथी मिलना ऐसा ज़हीन।

हमारी दुआ है इनके साथ,
सूरज की तरह चमके दिन रात।

71 Views
Books from Khajan Singh Nain
View all

You may also like these posts

17. Eat Right
17. Eat Right
Ahtesham Ahmad
जो लगा उन्हें
जो लगा उन्हें
हिमांशु Kulshrestha
प्यार की परिभाषा
प्यार की परिभाषा
Usha Gupta
मैंने देखा नहीं रंगों से जुदा करके उसे ,
मैंने देखा नहीं रंगों से जुदा करके उसे ,
P S Dhami
इसी साहस की बात मैं हमेशा करता हूं।।
इसी साहस की बात मैं हमेशा करता हूं।।
पूर्वार्थ
बिखर गए जो प्रेम के मोती,
बिखर गए जो प्रेम के मोती,
rubichetanshukla 781
गद्दार है वह जिसके दिल में
गद्दार है वह जिसके दिल में
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
******छोटी चिड़ियाँ*******
******छोटी चिड़ियाँ*******
Dr. Vaishali Verma
सहसा यूं अचानक आंधियां उठती तो हैं अविरत,
सहसा यूं अचानक आंधियां उठती तो हैं अविरत,
Abhishek Soni
*एक बूढ़ी नदी*
*एक बूढ़ी नदी*
Priyank Upadhyay
..
..
*प्रणय*
रक्त संबंध
रक्त संबंध
Dr. Pradeep Kumar Sharma
ग़ज़ल _ लगी सदियां वफ़ा के ,मोतियों को यूं पिरोने में ,
ग़ज़ल _ लगी सदियां वफ़ा के ,मोतियों को यूं पिरोने में ,
Neelofar Khan
काम
काम
Shriyansh Gupta
3854.💐 *पूर्णिका* 💐
3854.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
तो जानो आयी है होली
तो जानो आयी है होली
Satish Srijan
-मेरा प्यार तुम्ही हो -
-मेरा प्यार तुम्ही हो -
bharat gehlot
बेवजह  का  रोना  क्या  अच्छा  है
बेवजह का रोना क्या अच्छा है
Sonam Puneet Dubey
हमें शांति चाहिए
हमें शांति चाहिए
Sudhir srivastava
मुख्तशर सी जिंदगी है।
मुख्तशर सी जिंदगी है।
Taj Mohammad
ये धरती महान है
ये धरती महान है
Santosh kumar Miri
काश
काश
Mamta Rani
श्राद्ध पक्ष के दोहे
श्राद्ध पक्ष के दोहे
sushil sarna
बीतल बरस।
बीतल बरस।
Acharya Rama Nand Mandal
इंद्रधनुष
इंद्रधनुष
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि दुनिया में ‌जितना बदलाव हमा
मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि दुनिया में ‌जितना बदलाव हमा
Rituraj shivem verma
*जन्मभूमि में प्राण-प्रतिष्ठित, प्रभु की जय-जयकार है (गीत)*
*जन्मभूमि में प्राण-प्रतिष्ठित, प्रभु की जय-जयकार है (गीत)*
Ravi Prakash
विडम्बना
विडम्बना
PRATIBHA ARYA (प्रतिभा आर्य )
जब तक इंसान धार्मिक और पुराने रीति रिवाजों को तर्क के नजरिए
जब तक इंसान धार्मिक और पुराने रीति रिवाजों को तर्क के नजरिए
Rj Anand Prajapati
विषय :- रक्त रंजित मानवीयता रस-वीभत्स रस विधा-मधुमालती छंद आधारित गीत मापनी-2212 , 2212
विषय :- रक्त रंजित मानवीयता रस-वीभत्स रस विधा-मधुमालती छंद आधारित गीत मापनी-2212 , 2212
Neelam Sharma
Loading...