मैं राग पुराना बिस्मिल का l
मैं राग पुराना बिस्मिल का l
ये जग जवानी क्या जाने l l
मैं फूल महकता गुडहल का l
ये गुलाब बागानी क्या जाने l l
मैं कोमल समीर बसंत का l
आज की हवा सयानी क्या जाने l l
मैं प्रेमी मन्द मुस्कानों का l
जिस्म , रूहानी क्या जाने l l
मैं उफान हूँ इन समंदार का l
कल – कल बहता पानी क्या जाने l l
“राव” ध्यानी ही ज्ञानी बरसो का l
ये मूढ़ मला , मुल्तानी क्या जाने l l
मैं अनुरागी उन कुर्बानी का l
युवा रीत उठानी क्या जाने l l