*सर्दी का आनंद लें, कहें वाह जी वाह (कुंडलिया)*
सर्दी का आनंद लें, कहें वाह जी वाह (कुंडलिया)
________________________
सर्दी का आनंद लें, कहें वाह जी वाह
लेकर आई जनवरी, इसमें कैसी आह
इसमें कैसी आह, ठंड में मस्ती लाऍं
अदरक वाली चाय, तीन कप दिन में पाऍं
कहते रवि कविराय, कोट जाड़ों की वर्दी
कंबल और लिहाफ, कह रहे स्वागत सर्दी
_________________________
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451