हमको इससे क्या ?
बूढ़े मरें या बच्चे डरें
हमको इससे क्या ?
हम तो बजायेंगे डी जे जमके
और पीटेंगे जम जमके ढोल
चाहे हिल जायें मकानों के पोल
हमको इससे क्या ?
टूटें तो टूटें कांच की खिड़कियाँ
क्यों न फट जायें कान के परदे
क्यों न बंद हो जायें लोगों के हिरदे
हमको इससे क्या ?
विवाह और उत्सव के ऐसे मौके
हमें तो नाचना भी है कूदना भी है
धमाल मचा के मजा लूटना भी है
हमको इससे क्या ?
शासन ने रोक लगाई भी
पर मानने कोई तैयार नहीं
ओम् समझा-समझा कर थक गये
हमको इससे क्या ?
ओम प्रकाश भारती ओम्
बालाघाट