तुम लड़के होना लेकिन मेरे कंधे पर सिर रख रो लेना
तुम लड़के होना लेकिन मेरे कंधे पर सिर रख रो लेना
जब कहनी हो तुम्हें चुभती बात तो मुझसे कह लेना
आंचल में जब दुबक पाना हो मां सा प्यार तो मेरे आंचल को पवित्र कर देना
जब न बने कोई बात तो चुपके से उधार भी मांग लेना बस लौटाने में जल्दी न करना
याद आएं जो बहन की तो मुझसे दो बातें घर की कर लेना
जब रहो दुविधा में फंसे तो मुझसे ही थोड़ा पिता सा गर्म मिजाज सह लेना
जो राजदुलारी की बात आए तो वह टोफी मुझे दिला देना
किंतु मेरे प्रेम को तुम सदा पवित्र बनाए रखना
सुनो सखा! तुम मुझे मित्र से बढ़कर एक सखी बना लेना
प्रिय सखी 🙌 🌚