*डॉ. भगवत स्वरूप शुभम् जी (कुंडलिया)*
डॉ. भगवत स्वरूप शुभम् जी (कुंडलिया)
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
भरते सत्साहित्य का, प्रतिदिन नव-भंडार
श्री स्वरूप भगवत शुभम् , वंदन सौ-सौ बार
वंदन सौ-सौ बार, शोध कार्यों का लेखा
होता प्रमुदित हास्य, लेख जिसने भी देखा
कहते रवि कविराय, सृजन कुंडलिया करते
दोहों में रस भव्य, गजल-गीतों में भरते
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451