#विशेष_दोहा-
#विशेष_दोहा-
#लख_लख_बधाई के साथ
■ गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर।
[प्रणय प्रभात]
“धर्म-ध्वजा की छांह में,
रखा उच्च निज देश।
नमन् आपके शौर्य को,
जय-जय गुरु दशमेश।।”
भारतीय धर्म-संस्कृति की रक्षा के लिए सपरिवार जीवन की आहुति देकर सर्वोच्च बलिदान की महान परम्परा का सूत्रपात करने वाले दशम महान गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की लख-लख बधाइयां। दशमेश गुरु के कृतित्व, व्यक्तित्व, योगदान व बलिदान सहित पावन शिक्षाओं के प्रति कृतज्ञता व आदरपूर्वक नमन्।।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
●संपादक न्यूज़&व्यूज़●
श्योपुर (मध्य-प्रदेश)