मां
मां तेरी ममता का कोई मोल नहीं,
तेरी हर बात का तोल नहीं।
तेरे आंचल में छुपा सुकून है,
तेरे बिना ये जीवन अधूरा जुनून है।
तेरी लोरी में जो मिठास थी,
तेरे आशीर्वाद में जो प्रकाश थी।
हर दुख को तूने अपना कहा,
हमारी हर खुशी में खुद को भुला दिया।
तूने सिखाई हमें जीने की राह,
हर कदम पर बनी हमारी ताकत और चाह।
तेरी ममता के सागर का कोई किनारा नहीं,
तेरे जैसा इस दुनिया में कोई सहारा नहीं।
तूने खुद को जलाया हमारे लिए,
हर सपना सजाया हमारे लिए।
मां, तुझसे प्यारा इस जहान में कौन है?
तेरे बिना ये जीवन सुनसान है।
धन्य हूं जो तेरा आंचल पाया,
तेरी गोद में सारा संसार समाया।
मां, तुझ पर हर शब्द कम है,
तेरा प्रेम ही तो मेरे जीवन का धर्म है।