जीवन का दीप
जीवन का दीप जलाना है,
हर अंधकार मिटाना है।
सत्य, प्रेम और करुणा से,
हर मन को जगमगाना है।
संघर्षों की जब आँधियां आएं,
आशा की लौ संग सजीव बनाएं।
हर पल को स्नेह से सींचो,
जीवन को आनंदित कर जाएं।
अधिकार न छिनें किसी का कभी,
हर हृदय में दया बहे तभी।
दीप की लौ बन प्रेरणा का स्रोत,
संपूर्णता का यही है मार्ग।
जलते रहो, रौशनी फैलाओ,
जीवन का दीप सदा जलाओ।