“खुशी एक मानसिक स्थिति है, जो बाहर से नहीं बल्कि भीतर से आती

“खुशी एक मानसिक स्थिति है, जो बाहर से नहीं बल्कि भीतर से आती है।”
खुशी की परिभाषा हर व्यक्ति के लिए अलग होती है। कोई इसे भौतिक सुखों में ढूँढता है, तो कोई रिश्तों में। ख़ुशी का मतलब सिर्फ़ हँसना नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी अवस्था है जहाँ मन और मस्तिष्क दोनों शांत और संतुष्ट रहते हैं। ख़ुशी पाने के लिए सबसे पहले हमें अपने अंदर झाँकना होगा और जानना होगा कि हमारे लिए असली खुशी क्या है।
खुशी का असली अर्थ तब सामने आता है जब हम इसे बाहर की चीज़ों से नहीं, बल्कि अपने अंदर से खोजते हैं। इसके लिए ज़रूरी है कि हम अपने मन की स्थिति को समझें और उसे संतुलित करें।