Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
4 Oct 2024 · 3 min read

*सखावत हुसैन खान का गजल गायन: एक अनुभूति*

सखावत हुसैन खान का गजल गायन: एक अनुभूति
_________________________
3 अक्टूबर 2024 सायंकाल। रामपुर रजा लाइब्रेरी परिसर में रामपुर-सहसवान घराने के वंशज सखावत हुसैन खान के गजल गायन को सुनने का शुभ अवसर मिला। लाइब्रेरी के स्थापना के 250 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम था। हामिद मंजिल की सीढ़ियों के सबसे ऊपर मंच सजा था। सखावत हुसैन खान अपने बाएं हाथ में बाजा (हारमोनियम) थामे हुए थे। उनके दाहिनी ओर तबले पर संगत थी। दो अन्य संगीतकार भी उनका साथ दे रहे थे।

सखावत हुसैन खान ने कहा कि गजलें तो जो लोग लिखते हैं, वह शब्दों में अपने भाव व्यक्त करते हैं। जबकि हम शब्दों को संगीत के सुरों के माध्यम से अभिव्यक्ति देते हैं। बात सही थी। सखावत हुसैन खान ने कई गजलें सुनाई। एक ठुमरी भी सुनाई। सब में उनके सुरों की छटा वातावरण में फैली। सुर लगाना पारिभाषिक दृष्टि से भले ही सब लोग न समझ पाएं लेकिन सुर के आनंद को भला कौन अनुभव न करेगा ? सखावत हुसैन खान के सुर इस गहन साधना से भरे हुए थे कि मानो ईश्वर से वार्तालाप कर रहे थे। जब वह गजल की पंक्तियों को पढ़ते-पढ़ते केवल सुरों की प्रस्तुति में ही डूब जाते थे तब भला कौन श्रोता ध्यानावस्थित न हो जाए । एक-एक शब्द को जीवंतता के साथ वह सुर लगाकर प्रस्तुत करते थे। यह स्थिति संगीत के क्षेत्र में उनकी तपस्या को दर्शाती है।

प्रारंभ में ही एक गीत के माध्यम से उन्होंने कहा:

प्यार नहीं है जिसको सुर से/ वह मूरख इंसान नहीं है/यह एहसान है सात सुरों का/ यह दुनिया वीरान नहीं है

सखावत हुसैन खान को के. के.सिंह मयंक द्वारा लिखित गजलें विशेष प्रिय हैं । प्रमुखता से आपने उनको सुनाया। इनमें मनुष्यता का भाव है और प्रेम है। देश भक्ति की भावना भी इन गजलों में प्रकट हुई है।

एक ग़ज़ल का शेर है:

ए मयंक इस हिंद से, बढ़कर कोई मजहब नहीं/ हिंद पर हर शख्स को, कुर्बान होना चाहिए

रामपुर के शायर अजहर इनायती की भी एक गजल आपने सुनाई :

रोज आती है एक शख्स की याद/ रोज एक फूल तोड़ लाता हूॅं

एक शेर में घूमना शब्द जब आया तो सखावत हुसैन ने उसे इस प्रकार से गाकर सुनाया कि लगा मानो गायन के द्वारा ही ‘घूमने का प्रसंग’ वर्णित कर दिया गया। शेर इस प्रकार है :

बेरुखी के साथ सुनना दर्दे दिल की दास्तां/ और कलाई में तेरा कंगन घुमाना याद है

एक ठुमरी भी आपने सुनाई। यह गीत विधा थी। पंक्तियां छोटी थीं। विषय श्रृंगार के वियोग पक्ष से संबंधित था। इसको भी आपने श्रोताओं के सम्मुख इतनी मार्मिकता से प्रस्तुत किया कि वेदना का भाव गायन में साकार हो उठा । ठुमरी के बोल इस प्रकार थे:

याद पिया की आए/ यह दुख सहा न जाए/ बैरी कोयलिया कूक सुनाए/ मुझ विरहिन का जिया जलाए/ क्या करूं नींद न आए

गजल गायन के साथ ही ठुमरी गाना भी कलाकार की विविधता से भरी प्रतिभा को दर्शाता है। रामपुर में सहसवान घराना रियासत काल से अपनी प्रतिभा की छटा बिखेर रहा है। रामपुर में जन्मे, पले और बड़े हुए सखावत हुसैन खान संगीत की सहसवान घराने की शानदार परंपरा का प्रदर्शन करने में सफल रहे। उन्हें बधाई
————————————-
लेखक: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451

64 Views
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

पुरुष जितने जोर से
पुरुष जितने जोर से "हँस" सकता है उतने जोर से "रो" नहीं सकता
पूर्वार्थ
फूल से खुश्बू महकना चाहिए
फूल से खुश्बू महकना चाहिए
अटल मुरादाबादी(ओज व व्यंग्य )
सुकर्मों से मिलती है
सुकर्मों से मिलती है
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
सब अनहद है
सब अनहद है
Satish Srijan
प्रेम..
प्रेम..
हिमांशु Kulshrestha
जब गुज़रता है थोड़ा मुश्किल में
जब गुज़रता है थोड़ा मुश्किल में
Dr fauzia Naseem shad
सरस्वती, की कहु हम
सरस्वती, की कहु हम
श्रीहर्ष आचार्य
3767.💐 *पूर्णिका* 💐
3767.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
साथ तेरा मिलता
साथ तेरा मिलता
Chitra Bisht
मनीआर्डर से ज्याद...
मनीआर्डर से ज्याद...
Amulyaa Ratan
तेरी याद
तेरी याद
SURYA PRAKASH SHARMA
मध्यमवर्ग
मध्यमवर्ग
Uttirna Dhar
दौरा।
दौरा।
Kumar Kalhans
पूजन
पूजन
Rajesh Kumar Kaurav
मील का पत्थर
मील का पत्थर
Nitin Kulkarni
अधर मौन थे, मौन मुखर था...
अधर मौन थे, मौन मुखर था...
डॉ.सीमा अग्रवाल
*जब आयु साठ हो जाती है, वृद्धावस्था जब छाती है (राधेश्यामी छ
*जब आयु साठ हो जाती है, वृद्धावस्था जब छाती है (राधेश्यामी छ
Ravi Prakash
बदरी
बदरी
Suryakant Dwivedi
सीख
सीख
Sanjay ' शून्य'
क्रोध...
क्रोध...
ओंकार मिश्र
दोहे
दोहे
Sarla Sarla Singh "Snigdha "
कोविड और आपकी नाक
कोविड और आपकी नाक
Dr MusafiR BaithA
"आधुनिक नारी"
Ekta chitrangini
ग़ज़ल
ग़ज़ल
ईश्वर दयाल गोस्वामी
हृदय कुंज  में अवतरित, हुई पिया की याद।
हृदय कुंज में अवतरित, हुई पिया की याद।
sushil sarna
"" *माँ की ममता* ""
सुनीलानंद महंत
"खरा सोना "
Yogendra Chaturwedi
जब एक शख्स लगभग पैंतालीस वर्ष के थे तब उनकी पत्नी का स्वर्गव
जब एक शख्स लगभग पैंतालीस वर्ष के थे तब उनकी पत्नी का स्वर्गव
Rituraj shivem verma
युद्ध नहीं अब शांति चाहिए
युद्ध नहीं अब शांति चाहिए
लक्ष्मी सिंह
कचोट
कचोट
Dr.Archannaa Mishraa
Loading...