दरमियान कुछ नहीं

दरमियान कुछ नहीं पर हमारे एक कहानी तो है
जो रह गई अधुरी एक कहानी तो है
राह में भटक रहा था मैं
मिली तुम तो थोड़ा ठहरा तो मैं
कल अलग जब हो जाओगे
दूर नजरों से हो जाओगे
बन के याद बस रह जाओगे
आऊं याद कभी तो तुम बात कर लेना
ना मिलना होगा फिर इस बात को समझ लेना
दरमियान कुछ नहीं पर एक कहानी तो है
जो रह गई अधुरी एक कहानी तो है
राह में भटक रहा था मैं
मिली तुम तो थोड़ा ठहरा तो मैं