Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Jun 2024 · 1 min read

#5_सबक

#5_सबक
कल विश्व कप में भारत की जीत के.

1. आखिरी बॉल तक लड़ो
क्योंकि हर बॉल आपको जीतने का एक मौका देती है
2. अपने हर पक्ष को मजबूत करो
ताकि अगर बैटिंग ना चले तो बॉलिंग मैच जिता दे
3. फाइनल से पहले जमकर प्रैक्टिस करो
क्योंकि IPL की प्रैक्टिस ने ही टीम इंडिया को निखारा
4. एक हार से टूटकर घर मत बैठो
क्योंकि हर हार एक टीचर है जो आपको और बेहतर करने की प्रेरणा देती है
5. जीतना है तो सालों तैयारी करो
क्योंकि तभी अपनी कमियों को ठीक कर पाते हो

ये वर्ल्ड कप नहीं एक ‘बूस्टर डोज़’ था
उस हर हिंदुस्तानी के लिए जो अपनी ज़िन्दगी में हर पल जीतना चाहता है

Loading...