Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
31 May 2024 · 2 min read

काँच और पत्थर

पल्लू में उसके
बंधे रहते हैं
अनगिनत पत्थर,
छोटे-बड़े बेडौल पत्थर
मार देती है किसी को भी
वो ये पत्थर।
उस दिन भी उसके पल्लू में
बंधे हुए थे
ऐसे ही कुछ पत्थर।
कोहराम मचा दिया था
उस दिन उसने
रेलवे-स्टेशन पर।
उन पत्थरों से उसने
अचानक तोड़ दिए थे
चार-पाँच छोटे-बड़े काँच
और फूट गए थे
दो-एक के सिर।
छोड़ो-
जाने दो उसे
‘है वो विक्षिप्त’
कर दिया गया उसे माफ़
यह कहकर,
गुनाह जो उसने किये
आज रेलवे स्टेशन पर।
हट गए थे
उसके रास्ते से
कुछ लोग डरकर,
और कुछ लोग
हँस रहे थे ऐसे
जैसे कोई भैंस रम्भाये
खींसें निपोरकर।
पर नहीं मालूम ये
किसी को भी कि
चुभी हुई है ये काँच
उसके गले में
बनकर एक फाँस,
और चस्पा हैं
अनगिनत सिसकियाँ
अभी भी उसके
विवश, असहाय
घायल मन पर।
काँच से ज्यादा
उसकी फाँस
करती थी घुटन
और होती थी पैदा
इस तरह जो चुभन,
वो जाती थी बाहर
सिसकियों पर चढ़कर।
काँच के टूटने पर
छपाक की आवाज पर
काँच का फ़ैल जाना
बिखरकर,
दे जाता है उसे
दिलासा पल भर।
इसीलिए,
जब वो देखती है
खिड़कियाँ और
उनसे आर-पार
देखने वाले काँच,
तो उसके
पल्लू में समाए पत्थर
बरस पड़ते हैं,
अनायास ही
उस काँच पर-
किसी भी
रेलवे स्टेशन पर।
‘वो है विक्षिप्त’
इसलिए शायद,
लोगों को लगता है एक डर
उसके समीप जाने पर,
और माफ़ कर दिए जाते हैं
अपराध उसके
चाहे वो यदा-कदा
क्यों न फोड़ दे
दो-एक के सिर।
पर वो कैसे माफ़ कर दे?
किसको दे क्षमादान?
उन गुनाहों पर-
जो हुए उसके साथ
चंद रोज़ पहले,
या महीनों या साल पहले
ऐसे ही किसी
रेलवे स्टेशन पर,
जिसकी वजह से वो
कहलाती है आज विक्षिप्त।
क्यों नहीं मचाया था शोर
क्यों नहीं चिल्लाया था ये
क्यों नहीं बोला था ये मूक काँच?
चाहे छोटी सी छनाक ही सही,
तब शायद
उसके पल्लू में
नहीं थे पत्थर, और
वो थी अकेली
किसी रेलवे स्टेशन पर।

(c)@दीपक कुमार श्रीवास्तव “नील पदम्”

2 Likes · 118 Views
Books from दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
View all

You may also like these posts

#तुलसी महिमा
#तुलसी महिमा
Rajesh Kumar Kaurav
जिस दिन कविता से लोगों के,
जिस दिन कविता से लोगों के,
जगदीश शर्मा सहज
देश को समझें अपना
देश को समझें अपना
अरशद रसूल बदायूंनी
"अकेले रहना"
Dr. Kishan tandon kranti
You may not get everything that you like in your life. That
You may not get everything that you like in your life. That
पूर्वार्थ
स्मृतियां हैं सुख और दुख
स्मृतियां हैं सुख और दुख
Seema gupta,Alwar
श्रंगार
श्रंगार
Vipin Jain
मेरे सपनो का भारत
मेरे सपनो का भारत
MUSKAAN YADAV
Dil ki bat 🫰❤️
Dil ki bat 🫰❤️
Rituraj shivem verma
दुनिया कैसी है मैं अच्छे से जानता हूं
दुनिया कैसी है मैं अच्छे से जानता हूं
Ranjeet kumar patre
अपने कदमों को
अपने कदमों को
SHAMA PARVEEN
तुम गए हो यूँ
तुम गए हो यूँ
Kirtika Namdev
बदली परिस्थितियों में
बदली परिस्थितियों में
Dr. Bharati Varma Bourai
13. पुष्पों की क्यारी
13. पुष्पों की क्यारी
Rajeev Dutta
झुर्री-झुर्री पर लिखा,
झुर्री-झुर्री पर लिखा,
sushil sarna
23/190.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/190.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
'ਸਾਜਿਸ਼'
'ਸਾਜਿਸ਼'
विनोद सिल्ला
!..........!
!..........!
शेखर सिंह
वर्ण पिरामिड
वर्ण पिरामिड
Rambali Mishra
ईश्वर
ईश्वर
Neeraj Agarwal
"कर्म की भूमि पर जब मेहनत का हल चलता है ,
Neeraj kumar Soni
कुण्डलियाँ छंद
कुण्डलियाँ छंद
पंकज परिंदा
#पैरोडी-
#पैरोडी-
*प्रणय*
*जीवन-साथी यदि मधुर मिले, तो घर ही स्वर्ग कहाता है (राधेश्या
*जीवन-साथी यदि मधुर मिले, तो घर ही स्वर्ग कहाता है (राधेश्या
Ravi Prakash
शब्दों से कविता नहीं बनती
शब्दों से कविता नहीं बनती
Arun Prasad
वृक्ष पुकार
वृक्ष पुकार
संजय कुमार संजू
दोषी कौन?
दोषी कौन?
Indu Singh
आज का इंसान
आज का इंसान
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
इस नदी की जवानी गिरवी है
इस नदी की जवानी गिरवी है
Sandeep Thakur
किसी भी रूप में ढ़ालो ढ़लेगा प्यार से झुककर
किसी भी रूप में ढ़ालो ढ़लेगा प्यार से झुककर
आर.एस. 'प्रीतम'
Loading...