Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 May 2024 · 1 min read

उस देश का रहने वाला हूं

उस देश का‌ रहने वाला हूं
जहां सब धर्मों के लोग
समानता के अधिकार के साथ रहते हैं
रुप रंग,भेष भाषा कनेक है
फिर भी सब एक हैं
विविधता बगिया के सुन्दर फूल है
मिल जुल कर त्योहारों को मनाते हैं
अलगू और जुम्मन दोनों
ईद और होली मनाते हैं
उस देश का रहने वाला हूं
जहां शरणार्थी शरण पाते हैं
विवेकानंद एकता का पाठ पढ़ाते हैं
कबीर राम रहीम के दोहे सुनाते हैं
बापू और गौतम अहिंसा के पुजारी बन जाते हैं
राजा राममोहन राय महिलाओं को सम्मान दिलाते हैं
दलितों के उत्थान के लिए अम्बेडकर
आते हैं
जिससे चलता है देश उस संविधान को
बनाते हैं
देर भले हो पर अंधेर नहीं लोग न्यायालय
से न्याय पाते हैं
उस देश का रहने वाला हूं

Loading...