Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 May 2024 · 1 min read

- बाप और बेटी का रिश्ता फूल और माली सा है -

– बाप और बेटी का रिश्ता फूल ओर माली सा है –
पढ़ लिखकर मेरी लाडली बिटिया,
बन जाए एक दिन आत्म निर्भर,
न हो उसे कोई बात की चिंता,
न वो दुख झेले दुनिया के,
न उसके जीवन में कोई पीड़ा हो,
न आए कभी भी उसके जीवन में कोई भी व्यवधान,
काबिल बनाकर अपनी परी को,
वो दूजे के हाथ में उसका हाथ देता,
बाजार के भंवरो की नजरो से सदा बचाकर रखता,
बाप और बेटी का रिश्ता है कुछ इस प्रकार से,
जैसे माली का फूलों से है रिश्ता,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क सूत्र -7742016184

Loading...