कितना अजीब ये किशोरावस्था

कितना अजीब ये किशोरावस्था
जिसे वे टीन एज कहते हैं
क्यूं जान नहीं पाते हैं वे
की इस वक्त से सभी गुज़रते हैं
गुज़र कर वक्त से सबने अपनी मंजिल पाई है
फिर क्यूं वे संघर्ष की आंधियों से से डरते हैं
इंद्रियों पर नियंत्रण करना पड़ता है
जो नहीं करते वे ही बिखरते हैं
थोड़े धीरज सहनशीलता और दृढ़ता से
फिर दुनिया से आगे निकल वे ही निरखते हैं ।